Dakshin Bharat Rashtramat

ओडिशा की परिधान कला को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए डिजाइनर हाउस सामंताज़ लॉन्च

ओडिशा की परिधान कला को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए डिजाइनर हाउस सामंताज़ लॉन्च
ओडिशा की परिधान कला को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए डिजाइनर हाउस सामंताज़ लॉन्च

डिजाइनर हाउस- सामंताज़ लॉन्च करते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉ. सीएन अश्वत्थ नारायण, बेंगलूरु दक्षिण सांसद तेजस्वी सूर्या एवं अतिथिगण।

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। ओडिशा का पहला लग्जरीअस डिजाइनर हाउस- सामंताज़ को यहां रविवार दोपहर आईटीसी विंडसर में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉ. सीएन अश्वत्थ नारायण द्वारा लॉन्च किया गया था। कार्यक्रम में बेंगलूरु दक्षिण सांसद तेजस्वी सूर्या, पत्रकार विश्वेश्वर भट्, प्रसिद्ध अभिनेत्री मृदुला पट्टान्शेट्टी और पूजिता मेल्लन भी उपस्थित थे।

सामंताज़ को ओडिशा की शानदार कला और शिल्प को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है, जिसके पीछे डॉ. अच्युता सामंता की दूरदृष्टि और जुनून है।

डॉ. अच्युत सामंत विख्यात परोपकारी और केआईआईटी विश्वविद्यालय एवं कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के संस्थापक हैं। वे 30,000 आदिवासी बच्चों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराते हैं। साथ ही कंधमाल से संसद सदस्य होने के अलावा इस नए ब्रांड के संरक्षक के रूप में कार्यरत हैं।

डिजाइनर हाउस की रचनाकार डॉ. इतिरानी सामंत, जो जानी-मानी उपन्यासकार, संपादक और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता हैं। उनके साथ अपर्णा सामंत हैं, जिन्होंने ओडिया परिधान डिजाइन के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है।

इस ब्रांड का उद्देश्य वैश्विक मंच पर कला का प्रदर्शन करते हुए इसके आर्थिक लाभ को कारीगरों तक पहुंचाना है।

यह ‘वोकल फॉर लोकल’ के लिए पारिस्थितिकी तंत्र बनाता है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आह्वान कर चुके हैं। यह स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में कदम है। साथ ही ओडिन हथकरघा उद्योग को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाना भी उद्देश्य है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture