Dakshin Bharat Rashtramat

बेंगलूरु: 55 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन

बेंगलूरु: 55 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन
बेंगलूरु: 55 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोतः PixaBay

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कोरोना महामारी को लेकर चल रहे टीकाकरण अभियान में बृहत् बेंगलूरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) ने बुधवार को अपने निर्धारित लक्ष्य में से 55 फीसदी का आंकड़ा छू लिया।

6,836 लोगों को दी जाने वाली वैक्सीन में से 3,803 लोगों को दी गई। वहीं दशरहल्ली क्षेत्र में 259 नामित लोगों में से सबसे कम 138 लोगों को वैक्सीन लगी।

इसके अलावा वैक्सीन लगने वाले 3,226 लोगों में से 1,886 का वैक्सीनेशन कर वेस्ट जोन सबसे आगे रहा।

वहीं अगर हम वैक्सीनेशन सेंटर को देखें तो निजी 58 सेंटरों पर 2,708 लोगों को वैक्सीन लगी तो 21 सरकारी केंद्रों पर 1,095 लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture