Dakshin Bharat Rashtramat

मेट्रोपॉलिटन आर्कबिशप ने किया इस्कॉन मंदिर का दौरा

मेट्रोपॉलिटन आर्कबिशप ने किया इस्कॉन मंदिर का दौरा
मेट्रोपॉलिटन आर्कबिशप ने किया इस्कॉन मंदिर का दौरा

इस्कॉन की वेबसाइट से लिया गया एक चित्र।

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के मेट्रोपॉलिटन आर्कबिशप डॉ. पीटर मचाडो क्षेत्र के अन्य पुजारियों के साथ सोमवार को इस्कॉन मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने श्रीश्री राधा कृष्णचंद्र का आशीर्वाद प्राप्त किया और अक्षय पात्र रसोई का दौरा कर प्रतिदिन भोजन तैयार करने की प्रक्रिया को समझा।

इस दौरान इस्कॉन के अध्यक्ष मधु पंडित दास ने उनका स्वागत किया और मंदिर का दौरा करवाने के साथ ही इस्कॉन द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी।

डॉ. पीटर मचाडो ने अपनी मंदिर यात्रा के दौरान अक्षय पात्र फाउंडेशन के काम की सराहना करते हुए कहा कि आपका सेवाभाव किसी भी धार्मिक प्रचार से कहीं बढ़कर है। हमारे देश के पास ऐसी महान धार्मिक विरासत है जो हमें बांटने के बजाय हमें एकजुट करना सिखाती है। इस्कॉन मदर टेरेसा के सुझाए मार्ग पर चलते हुए काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इस्कॉन बच्चों को खाना खिलाकर और उन्हें अच्छी तरह से पढ़ाई के लिए प्रेरित करके हमारे राष्ट्र के लिए नई पीढ़ी तैयार करने में अहम योगदान कर रहा है। मैं उनके प्रयासों में भगवान के आशीर्वाद की कामना करता हूं।

उन्होंने कहा कि मैं इस्कॉन का दौरा करके और यहां मौजूद सभी लोगों से बातचीत करके वास्तव में आभारी महसूस कर रहा हूं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture