Dakshin Bharat Rashtramat

कर्नाटक में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के 7 नए मामले: सुधाकर

कर्नाटक में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के 7 नए मामले: सुधाकर
कर्नाटक में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के 7 नए मामले: सुधाकर

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक में ब्रिटेन से लौटे सात लोग कोरोना वायरस के नए ‘म्यूटेड स्ट्रेन’ से संक्रमित पाए गए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने बताया कि संक्रमित पाए गए 26 लोगों के नमूने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं स्नायु विज्ञान अस्पताल (निमहांस) भेज गए थे, ताकि इनके नए ‘स्ट्रेन’ से संक्रमित होने का पता लगाया जा सके। इनमें से सात के ब्रिटेन में सामने आए वायरस के नए ‘स्ट्रेन’ से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कहा कि ये 26 लोग ब्रिटेन से लौटे 1,614 लोगों में से हैं। सुधाकर ने पत्रकरों से कहा, ‘सात में से तीन लोग बेंगलूरु और अन्य चार शिमोगा में हैं। सभी अस्पतालों में भर्ती हैं।’

इनके संपर्क में आए करीब 46 लोग भी पृथक रह रहे हैं। देश में वायरस के इस नए ‘स्ट्रेन’ के 20 मामले सामने आ चुके हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture