Dakshin Bharat Rashtramat

प्रधानमंत्री किसान योजना से कर्नाटक में 52.5 लाख किसानों को मिला फायदा: येडियुरप्पा

प्रधानमंत्री किसान योजना से कर्नाटक में 52.5 लाख किसानों को मिला फायदा: येडियुरप्पा
प्रधानमंत्री किसान योजना से कर्नाटक में 52.5 लाख किसानों को मिला फायदा: येडियुरप्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री किसान योजना से राज्य के 52.5 लाख किसानों को लाभ मिला है और 1,049 करोड़ रुपए की पहली किस्त उनके खाते में आएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को देश के किसानों के लिए एक लाख करोड़ रुपए के विशेष पैकेज की घोषणा की।

इसके बाद येडियुरप्पा ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार मानती है कि भारत का भविष्य उसके किसानों के कल्याण में निहित है। प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय का शुक्रिया जिससे कर्नाटक में 52.5 लाख किसानों को लाभ मिला है और 1,049 करोड़ रुपए की पहली किस्त अब उनके खाते में आएगी।’

प्रदेश के कृषि मंत्री बीसी पाटिल ने भी एक लाख करोड़ रुपए के कृषि अवसंरचना कोष की शुरुआत के लिए तथा प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 17,000 करोड़ रुपए जारी करने के लिए कर्नाटक को भी चुनने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture