Dakshin Bharat Rashtramat

मंगलूरु हवाईअड्डे पर संदिग्ध अवस्था में मिला बैग, बम निरोधक दस्ता कर रहा जांच

मंगलूरु हवाईअड्डे पर संदिग्ध अवस्था में मिला बैग, बम निरोधक दस्ता कर रहा जांच

मंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा

मंगलूरु/दक्षिण भारत। यहां मंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अधिकारियों ने सोमवार को एक संदिग्ध बैग बरामद किया। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह लैपटॉप बैग था जिसमें विस्फोटक होने का संदेह जताया गया है।

यह बैग टिकट काउंटर के पास मिला। पुलिस ने कहा कि वीआईपी टिकट काउंटर के पास मिले इस बैग को तुरंत यहां से दूसरी जगह भेजा गया। यह बम निरोधक दस्ते की जांच का विषय है।

हालांकि, संदिग्ध बैग बरामद होने के बावजूद हवाईअड्डे पर यात्रियों के आवागमन और विमानों के उड़ान भरने जैसी गतिविधियों पर खास असर नहीं पड़ा।

शहर पुलिस आयुक्त हर्षा ने बताया कि सूचना के बाद बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड सहित अन्य सुरक्षा बलों को लगाया गया। यहां आने वाले वाहनों को हवाईअड्डे के प्रवेश द्वार पर रोक दिया गया और हवाई यात्रियों को आगमन या प्रस्थान के लिए दूसरे मार्ग पर भेज दिया गया।

विशेषज्ञ इस संदिग्ध बैग की जांच कर रहे हैं कि इसमें रखी सामग्री जान-माल को नुकसान पहुंचाने वाली थी या नहीं। जांच के बाद ही इसकी हकीकत सामने आएगी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture