नई दिल्ली/भाषा। गूगल के बेंगलूरु कार्यालय में एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। कंपनी ने एहतियात के तौर पर शुक्रवार के लिए अपने कर्मचारियों से घर से काम करने को कहा है।
गूगल के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि हमारे बेंगलूरु कार्यालय का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। किसी तरह के लक्षण विकसित होने से पहले वह हमारे बेंगलूरु के एक कार्यालय में उपस्थित थे।’
प्रवक्ता ने कहा कि उसके बाद से कर्मचारी को अलग रखा गया है। कंपनी ने उनके निकट संपर्क में आने वाले कर्मचारियों ने भी खुद को पृथक किया है और अपने स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। कंपनी ने अपने बेंगलूरु कार्यालय के कर्मचारियों को शुक्रवार को घर से काम करने के लिए कहा है।
प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने सभी अनिवार्य एहतियाती कदम उठाए हैं और इन्हें जारी रखे हुए हैं। हम लोक स्वास्थ्य अधिकारियों के परामर्श का पालन कर रहे हैं क्योंकि हर किसी का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।’