Dakshin Bharat Rashtramat

अगर मैंने गलत किया है तो फांसी दे दो: डीके शिवकुमार

अगर मैंने गलत किया है तो फांसी दे दो: डीके शिवकुमार

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार

बेंगलूरु/भाषा। धनशोधन के मामले में दिल्ली की जेल से जमानत पर रिहा होकर शनिवार को कर्नाटक पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि वे पूरे भरोसे और ताकत से न्याय के लिए लड़ेंगे।

कर्नाटक के पूर्व मंत्री ने दावा किया कि उन्होंने किसी को कभी धोखा नहीं दिया और आने वाले दिनों में तथ्यों और सबूतों से यह साबित हो जाएगा।

शिवकुमार ने कहा, अगर मेरा भाई या मैं खुद और परिवार के सदस्य कानून के खिलाफ गए हैं तो मैं सजा भुगतने को तैयार हूं… अगर मैंने कुछ गलत किया है तो मुझे फांसी पर लटका दो… लेकिन मैं चुप नहीं रहूंगा।

यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, मैं अपनी अंतरात्मा के खिलाफ नहीं जा सकता… मैं किसी को परेशानी में डालना या धोखा देना नहीं चाहता… मुझे ऐसी जिंदगी नहीं चाहिए। मैं ग्रामीण परिवेश से आया हूं।

शिवकुमार ने कहा, वापस जाने का सवाल ही नहीं है। मैं लड़ूंगा। समय और कानून जवाब देगा। व्यक्तिगत तौर पर मुझे भरोसा है। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छाशक्ति और मजबूत हुई है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture