Dakshin Bharat Rashtramat

एमएलसी लहरसिंह ने स्कूल भवन का उद्घाटन किया

एमएलसी लहरसिंह ने स्कूल भवन का उद्घाटन किया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य और वरिष्ठ भाजपा नेता लहरसिंह सिरोया ने शुक्रवार को मादुगिरि तालुक स्थित श्रवंदना हल्ली गांव में कन्नड़ राज्योत्सव का शुभारंभ करने के साथ ही महादेश्‍वर ग्रामांतर हाईस्कूल के नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया।

यह स्कूल भवन सिरोया के विधान परिषद सदस्य क्षेत्रीय विकास निधि यानी एमएलसीलैड के फंड से बनाया गया है। इसके निर्माण के लिए उन्होंने इस फंड से 15 लाख रुपए की राशि जारी की थी। इसके उद्घाटन के मौके पर मादुगिरि के विधायक वीरभद्रैया, मादुगिरि शैक्षणिक संस्थानों के अध्यक्ष एमवी श्रीनिवास, टुमकूरु जिला पंचायत की सदस्य मंजुला ए. रेड्डी और लोक शिक्षण विभाग के उप निदेशक एम रेवनसिद्दप्पा के साथ ही अन्य लोग उपस्थित थे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture