Dakshin Bharat Rashtramat

उच्च रक्तचाप की शिकायत के चलते शिवकुमार अस्पताल में भर्ती

उच्च रक्तचाप की शिकायत के चलते शिवकुमार अस्पताल में भर्ती

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार

बेंगलूरु/भाषा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धनशोधन के एक मामले में हाल ही में उन्हें जमानत मिली है। वे दिल्ली की एक जेल में बंद थे।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि शिवकुमार ने सोमवार रात बेचैनी और पीठ में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चिकित्सकों ने शिवकुमार को तीन दिन तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है और परिवार के सदस्यों से कहा है कि वे अभी उन्हें किसी से मिलने नहीं दें।

शिवकुमार को इस महीने की शुरुआत में भी मधुमेह संबंधी जटिलताओं, उच्च रक्तचाप, पीठ दर्द और सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मंत्री को कथित तौर पर धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया था। वे 24 अक्टूबर तक तिहाड़ जेल में बंद थे। 26 अक्टूबर को यहां पहुंचे शिवकुमार का समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया था।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture