Dakshin Bharat Rashtramat

पानी को लेकर दो महिलाओं में लड़ाई, एक ने काटे दूसरी के कान

पानी को लेकर दो महिलाओं में लड़ाई, एक ने काटे दूसरी के कान

कान.. प्रतीकात्मक चित्र

कोलार/दक्षिण भारत। जिले में पीने के पानी को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यहां दो महिलाओं के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरी के दोनों कान काट दिए। मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घायल महिला के कान की सर्जरी की गई है, जिसके बाद उनकी हालत स्थिर है।

जानकारी के मुताबिक, कोलार के एनजी हुलकूर ग्राम पंचायत की निवासी इंद्राणी 7 मई को मोहल्ले में लगी नल से पानी भरने गई थीं। गांव के नियम के अनुसार, प्रत्येक को 4 बर्तन पानी ही भरने की इजाजत है। इंद्राणी ने दावा किया कि उसकी पड़ोसी यशोदम्मा अपने बर्तन भरती ही जा रही थीं और 8 बर्तन भर चुकी थीं। जब इंद्राणी ने इसका विरोध किया तो यशोदम्मा ने गुस्से में आकर उनका बर्तन हटाकर फेंक दिया, जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया।

यशोदम्मा ने लड़ाई के दौरान इंद्राणी के कान पक़ड लिए, बदले में इंद्राणी ने यशोदमा का गला पक़ड दिया। इतने में यशोदम्मा का पति भी वहां आ गया और उसने इंद्राणी के साथ मारपीट की। इस दौरान यशोदम्मा को भी कान में हल्की फुल्की चोट आई। गांव वालों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराकर स्थिति नियंत्रित की। इस घटना के बाद इंद्राणी 9 मई को सुबह गोशाला से लौट रही थीं। तभी यशोदम्मा समेत 5 लोगों ने उन पर हमला बोल दिया था और ब्लेड से उनके दोनों कान काट दिए।

इंद्राणी की चीख सुनकर उनके पति रघुपति मदद के लिए दौड़े। रघुपति ने कथित रूप से यशोदम्मा के घर पर पत्थर फेंके। इसके बाद यशोदम्मा के घरवाले बाहर निकले और उन्होंने रघुपति की भी पिटाई कर दी। इंद्राणी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके दोनों कानों की सर्जरी करके सिल दिया गया। पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture