Dakshin Bharat Rashtramat

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव: ओवैसी के गढ़ में खिलेगा कमल?

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव: ओवैसी के गढ़ में खिलेगा कमल?
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव: ओवैसी के गढ़ में खिलेगा कमल?

भारतीय जनता पार्टी

हैदराबाद/दक्षिण भारत/भाषा। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम(जीएचएमसी) चुनाव की मतगणना शुक्रवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई। तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने शहर में 30 स्थानों पर मतगणना केन्द्र बनाए हैं।

ये पंक्तियां लिखे जाने तक, शुरुआती रुझानों में भाजपा को बहुमत मिल गया है। वह 77 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, 34 सीटों पर टीआरएस, 17 सीटों पर एआईएमआईएम और 1 सीट पर कांग्रेस आगे है।

जीएचएमसी के 150 वार्डों में से 149 के लिए एक दिसंबर को मतदान हुआ था और एक वार्ड में बृहस्पतिवार को दोबारा मतदान कराया गया। एक दिसंबर को मतदान के दौरान मत पत्र में त्रुटि पाए जाने के बाद ओल्ड मालकपेट वार्ड में दोबारा मतदान कराया गया।

यहां एक दिसम्बर को हुए चुनाव में 74.67 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से 34.50 लाख (46.55 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया था। एसईसी ने कोविड-19 के मद्देनजर प्रमुख राजनीतिक दलों और स्वास्थ्य विभाग के साथ परामर्श करने के बाद मतपत्र से चुनाव कराने का निर्णय किया था।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture