तमिलनाडु में पत्रकारों को माना जाएगा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारी

तमिलनाडु में पत्रकारों को माना जाएगा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारी

तमिलनाडु में पत्रकारों को माना जाएगा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारी

प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

चेन्नई/भाषा। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि तमिलनाडु में प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में काम कर रहे पत्रकारों, फोटो पत्रकारों और कैमरामैनों को अग्रिम मोर्चे के कर्मचारी माना जाएगा और उन्हें इसके तहत कुछ विशेष छूट और अधिकार प्रदान किए जाएंगे।

Dakshin Bharat at Google News
स्टालिन ने कहा, ‘चाहे बारिश हो या धूप और विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के समय में मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे पत्रकारों ने अपने जीवन को खतरे में डालकर अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन किया है। इसलिए उन्हें अग्रिम मोर्चे के कर्मचारी माना जाएगा।’

द्रमुक अध्यक्ष ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘चाहे प्रिंट मीडिया हो अथवा इलेक्ट्रॉनिक या कोई और सभी पत्रकारों को अग्रिम मोर्चे के कर्मचारी माना जायेगा जिसके तहत उन्हें कुछ विशेष छूट और अधिकार प्रदान किए जाएंगे।’

उन्होंने कहा कि मीडिया क्षेत्र लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इससे जुड़े पत्रकार लोगों तक सही जानकारी पहुंचाकर उन्हें जागरुक करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ मिली जीत के बाद स्टालिन राज्य के अगले मुख्यमंत्री की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?