छोटे स्कूल नहीं बनेंगे पुस्तकालय

छोटे स्कूल नहीं बनेंगे पुस्तकालय

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोतः PixaBay

इरोड/दक्षिण भारत। शहर में 10 से कम छात्रों वाले स्कूलों को पुस्तकालय में बदलने की चर्चाओं को खारिज करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री केए सेनगोट्टैयन ने कहा कि 10 से कम छात्रों वाले स्कूलों को पुस्तकालयों में बदलने के लिए कोई सरकारी आदेश पारित नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि ऐसे स्कूलों के शिक्षकों को छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास करने के लिए कहा गया है।

इसके अलावा सरकार को इन स्कूलों के शिक्षकों और रखरखाव के लिए धन आवंटन पर विचार करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।

वहीं कक्षा 12 की परीक्षाओं पर मंत्री ने कहा कि चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही मुख्यमंत्री समय सारिणी को अंतिम रूप देंगे।

About The Author: Dakshin Bharat