Dakshin Bharat Rashtramat

चेन्नई: शहर के मीडियाकर्मियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

चेन्नई: शहर के मीडियाकर्मियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
चेन्नई: शहर के मीडियाकर्मियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

चेन्नई/दक्षिण भारत। नगर निगम ने घोषणा की है कि शहर में कार्यरत मीडिया और प्रेसकर्मी को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। निगम आयुक्त जी प्रकाश ने मंगलवार को कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर प्रेस और मीडिया के सभी सदस्यों को वैक्सीन देना शुरू किया जाएगा।

प्रकाश ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद सभी मीडियाकर्मियों के लिए यह आत्मविश्वास का क्षण होगा। मैं सभी से बिना किसी झिझक या गलतफहमी के वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं।

निगम प्रमुख ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने चुनाव के लिए नियुक्त लोगों को वैक्सीन लगाने के आदेश दिए थे, चूंकि मीडिया भी एक अभिन्न अंग है इसलिए उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी।

गौरतलब है कि तमिलनाडु में अब तक 2,69,017 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। वैक्सीन के लिए पुलिस, स्वच्छता कर्मचारी और अन्य फ्रंटलाइन कर्मचारी आगे आ रहे हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture