Dakshin Bharat Rashtramat

उत्तर चेन्नई मेट्रो लाइन में पहले दिन 10 हज़ार लोगों ने की यात्रा

उत्तर चेन्नई मेट्रो लाइन में पहले दिन 10 हज़ार लोगों ने की यात्रा
उत्तर चेन्नई मेट्रो लाइन में पहले दिन 10 हज़ार लोगों ने की यात्रा

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

चेन्नई/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 किलोमीटर लंबी उत्तर चेन्नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने के बाद सोमवार को पहले दिन 9,972 लोगों ने वाशरमेनपेट से विम्को नगर तक सफर तय किया।

वहीं शहर भर से मेट्रो में कुल 80,152 लोगों ने यात्रा की। शहर के केंद्रीय इलाकों से मेट्रो में सर्वाधिक 7562 लोगों ने सफर किया। हालांकि, उत्तरी चेन्नई मेट्रो लाइन में मध्य और दक्षिण चेन्नई के यात्रियों की तुलना में कम यात्री थे।

मेट्रो से जुड़े अधिकारियों का कहना था कि यह शुरुआत है, आने वाले समय में कम से कम 2 लाख लोगों के प्रतिदिन यात्रा करने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि मेट्रो लाइन में नौ किलोमीटर लंबी दूरी में फिलहाल आठ मेट्रो स्टेशन हैं, जो एक घंटे में उत्तरी चेन्नई को दक्षिण चेन्नई से जोड़ती है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture