Dakshin Bharat Rashtramat

तमिलनाडु सरकार ने तीन भाषा के नई शिक्षा नीति के प्रावधान को खारिज किया

तमिलनाडु सरकार ने तीन भाषा के नई शिक्षा नीति के प्रावधान को खारिज किया
तमिलनाडु सरकार ने तीन भाषा के नई शिक्षा नीति के प्रावधान को खारिज किया

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी। फोटो स्रोतः फेसबुक पेज।

चेन्नई/भाषा। तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 (एनईपी) में प्रस्तावित केंद्र के तीन भाषा के प्रावधान को खारिज कर दिया और कहा कि राज्य में लागू दो भाषा की नीति पर ही अमल किया जाएगा।

एनईपी में तीन भाषा के प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि राज्य में कई दशक से दो भाषा की नीति का पालन किया जा रहा है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

मुख्यमंत्री ने यहां सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु कभी केंद्र की तीन भाषा की नीति का पालन नहीं करेगा। राज्य अपनी दो भाषा (तमिल और अंग्रेजी) की नीति पर कायम रहेगा।’

उन्होंने कहा, ‘एनईपी में तीन भाषा का फॉर्मूला दुखद और पीड़ादायी है। प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) को तीन भाषा की नीति पर पुनर्विचार करना चाहिए।’ पलानीस्वामी ने कहा कि केंद्र सरकार को इस विषय पर राज्यों को अपनी नीति लागू करने देनी चाहिए।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture