Dakshin Bharat Rashtramat

तमिलनाडु सरकार ने लॉकडाउन के दौरान मछुआरों को आर्थिक मदद मुहैया कराई

तमिलनाडु सरकार ने लॉकडाउन के दौरान मछुआरों को आर्थिक मदद मुहैया कराई
तमिलनाडु सरकार ने लॉकडाउन के दौरान मछुआरों को आर्थिक मदद मुहैया कराई

भारतीय मुद्रा

चेन्नई/भाषा। तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियों से प्रभावित मछुआरों को आर्थिक मदद मुहैया कराई।

मत्स्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु मछुआरा कल्याण बोर्ड के माध्यम से 4.8 लाख सदस्यों को राहत के रूप में लगभग 96 करोड़ रुपए दिए गए, जिसमें महिला और पुरुष मछुआरों, संबद्ध श्रमिकों और चालक दल के सदस्यों को लॉकडाउन के दौरान दो महीने तक दो-दो हजार रुपए दिए गए।

उन्होंने बताया कि प्रतिबंध (मछली पकड़ने पर) अवधि के कारण प्रत्येक परिवार को अतिरिक्त पांच-पांच हजार रुपए भी दिए गए थे। नाम उजागर न करने की शर्त पर वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करीब 1.6 लाख परिवारों को राहत राशि प्रदान की गई।

उन्होंने दावा किया, ‘मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने परिवार राशन कार्ड वाले मछुआरों को मुफ्त राशन देने का फैसला किया, जो तमिलनाडु सरकार द्वारा दी गई 1,000 रुपए की राहत राशि के हकदार थे। इससे महामारी के कारण पेश आईं कठिन परिस्थितियों का सामना करने में मदद मिली।’

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture