Dakshin Bharat Rashtramat

कांग्रेस प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने पार्टी से इस्तीफा दिया

कांग्रेस प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने पार्टी से इस्तीफा दिया
कांग्रेस प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने पार्टी से इस्तीफा दिया

खुशबू सुंदर

चेन्नई/भाषा। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए कहा कि वह ऐसा कुछ नेताओं के ‘अपनी बात थोपने’ और ‘दबाव डालने’ के विरोध में कर रही हैं। कांग्रेस ने भी इस बीच दिल्ली में घोषणा की कि खुशबू सुंदर को पार्टी प्रवक्ता के पद से ‘तत्काल प्रभाव’ से हटा दिया गया है।

लोकप्रिय तमिल अभिनेत्री खुशबू सुंदर 2014 में कांग्रेस में शामिल हुई थीं। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी को भेजा है। कांग्रेस में शामिल होने से पहले वह द्रमुक में थीं।

उन्होंने कहा, ‘पार्टी के अंदर शीर्ष स्तर पर कुछ लोग हैं जिनका जमीनी स्तर पर कोई संपर्क या सार्वजनिक पहचान नहीं है, वो अपनी बात थोप रहे हैं और मेरे जैसे लोग जो पार्टी के लिए गंभीरता से काम करना चाहते हैं, उन्हें पीछे किया जा रहा है और दबाया जा रहा है।’

उनके भाजपा में शामिल होने की तैयारी की अटकलों के बीच मीडिया संगठनों को उनके इस्तीफे की प्रति जारी की गई।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी प्रणव झा ने एक बयान में कहा, ‘खुशबू सुंदर को कांग्रेस प्रवक्ता के पद से तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है।’

अभिनेत्री ने कहा कि लंबे समय तक व्यापक ‘विचार प्रक्रिया’ के बाद उन्होंने कांग्रेस से अपने रिश्ते खत्म करने का फैसला किया है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture