Dakshin Bharat Rashtramat

सभी खुले बोरवेल को बंद करेगी तमिलनाडु सरकार

सभी खुले बोरवेल को बंद करेगी तमिलनाडु सरकार

सांकेतिक चित्र

चेन्नई/भाषा। तमिलनाडु सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि सुजित विल्सन के साथ हुई घटना किसी और के साथ दोबारा नहीं हो, इसलिए सभी खुले बोरवेल को बंद करना ही वास्तविक उपाय है और अब इसी पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि 25 अक्टूबर को तिरुचिरापल्ली के नजदीक मानाप्पराई में प्रयोग में नहीं लाए जा रहे बोरवेल में विल्सन गिर गया था और 80 घंटे तक चले अभियान के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। मंगलवार को विल्सन का शव बोरवेल से निकाला गया।

राजस्व प्रशासन के आयुक्त जे राधाकृष्णन ने कहा कि बचाव कार्य को पेशेवर तरीके से चलाया गया लेकिन नतीजा नकारात्मक रहा।

उन्होंने कहा, ऐसे हादसों को रोकने का वास्तविक उपाय प्रयोग में नहीं आ रहे बोरवेल को ढंकना या उन्हें वर्ष जल संचय के ढांचे के रूप में बदलना है। मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने सभी जिलाधिकारियों को इस संदर्भ में निर्देश दिया है। खुले बोरवेल को बंद करना चाहिए और हमारा ध्यान इस पर है। राधाकृष्णन ने बताया कि सरकार के कई विभाग इस पर काम कर रहे हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture