गोल्डन जुबली आइकॉन अवार्ड के लिए रजनीकांत ने केन्द्र को धन्यवाद दिया

गोल्डन जुबली आइकॉन अवार्ड के लिए रजनीकांत ने केन्द्र को धन्यवाद दिया

चेन्नई/वार्ता। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने गोवा में आयोजित किए जाने वाले भारत के पचासवें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उन्हें गोल्डन जुबली आईकॉन अवार्ड से सम्मानित किए जाने की घोषणा के लिए केन्द्र सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। रजनीकांत ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा, मैं इस विख्यात सम्मान के लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद देता हूं्। यह अवार्ड उन्हें गोवा में आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदान किया जाएगा।
गौरतलब है कि सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार सुबह राजधानी दिल्ली में कहा था कि इस वर्ष 50वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रजनीकांत को स्पेशल आइकॉन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उनके अलावा अंतरराष्ट्रीय लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड फ्रांस की अभिनेत्री इसाबेल हूपर्ट को दिया जाएगा। रजनीकांत तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिन्दी भाषा में 170 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। वह हॉलीवुड फिल्म ब्लड स्टोन (1988) में अहम भूमिका निभा चुके हैं।
सुश्री हूपर्ट ने 120 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और उनकी पहली फिल्म 1971 में प्रदर्शित हुई थी। वह एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी फिल्में सबसे अधिक 16 बार सीजर अवार्ड के लिए नामांकित हो चुकी है। उन्हें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी मिल चुका है। इसके अलावा उन्हें 102 अंतरराष्ट्रीय अवार्ड भी दिए जा चुके हैं।

About The Author: Dakshin Bharat