Dakshin Bharat Rashtramat

मंगेतर के साथ सेल्फी ले रही युवती कुएं में गिरी, मौत

मंगेतर के साथ सेल्फी ले रही युवती कुएं में गिरी, मौत

कुआं.. प्रतीकात्मक चित्र

चेन्नई/दक्षिण भारत। अपने मंगेतर के साथ सेल्फी लेने का प्रयास करते हुए युवती कुएं में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यह घटना आवडी के पास हुई।

पट्टाबीराम के गांधी नगर में रहने वाले टी मर्सी स्टेफी और नवजीवन नगर में रहने वाले डी अप्पू की हाल में सगाई हुई थी और जनवरी में उनकी शादी तय हो गई थी।

वे दोनों एक निजी कंपनी में काम करते थे। सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे, अप्पू और मर्सी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। जब वे वंदलुर-मिंजुर मार्ग पर कंदिगई गांव पहुंचे तो नजदीक ही एक एक खेत में जाने का फैसला किया।

खेत में एक कुआं था। मर्सी ने कथित तौर पर अप्पू को कुएं के पास तस्वीरें लेने के लिए कहा। कुआं पुरानी बनावट का था, जिसके अंदर सीढ़ियां थीं। दोनों सेल्फी लेने के इरादे से इन पर बैठ गए।

मर्सी एक किनारे पर बैठी थी। जब सेल्फी लेने की कोशिश की तो वह फिसलकर कुएं में गिर गई। अप्पू जिसने मर्सी को थाम रखा था, वह भी कुएं में गिर गया। अप्पू द्वारा मदद के लिए आवाज लगाने पर एक किसान वहां आया और उसने बाहर निकाला। हालांकि, इस दौरान मर्सी दम तोड़ चुकी थी।

उन्होंने अग्निशमन और बचावकर्मियों को सूचना दी तो वे घटनास्थल पर पहुंचे और मर्सी के शरीर को बाहर निकाला। इस संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और मर्सी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी स्टेनली अस्पताल भेज दिया। अप्पू को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि सेल्फी के लिए जान जोखिम में डालने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। हाल में तिरुवन्नामलाई जिले में एक झरने में सेल्फी लेने का प्रयास करते हुए 22 वर्षीय शख्स की मौत हो गई थी। वानीयंबडी का निवासी मुरली और उसका दोस्त मणिकंदन तिरुवन्नामलाई जिले के जमनामरुथुर गांव गए थे, जहां यह हादसा हुआ।

मुरली सेल्फी लेने के लिए एक चट्टान पर चढ़ गया, जहां काफी फिसलन थी। सेल्फी लेते समय वह चट्टान से फिसकर नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और कई फ्रैक्चर हो गए। मणिकंदन ने मुरली को पकड़ने की कोशिश की, तो वह भी नीचे गिर गया। अस्पताल ले जाते समय मुरली की मौत हो गई, जबकि मणिकंदन को इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture