Dakshin Bharat Rashtramat

कालीसुवरी समूह ने की 90 करोड़ की चोरी

कालीसुवरी समूह ने की 90 करोड़ की चोरी

चेन्नई। पिछले पांच दिनों के दौरान खाद्य तेलों को उत्पादन करने वाली कंपनी कालीसुवरी के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह बताया कि अभी तक विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के बाद यह पता चला है कि कंपनी ने ९० करो़ड रुपए के टैक्स की चोरी की है। सूत्रों के अनुसार कालीसुवरी कंपनी के प्रोमोटरों ने आयकर विभाग को पिछले तीन वर्ष के दौरान सही ढंग से आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करने के लिए जुर्माना की राशि का भुगतान करने पर अपनी सहमति दे दी है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने चेन्नई, मदुरै, मुंबई, विरुदुनगर, काकीनाडा, बेंगलूरु, ईरोड और पलानी सहित देश भर में स्थित कंपनी के ५४ ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसी क्रम में कंपनी के कर्मचारियों ने यह आरोप लगाया है कि उन्होंने आयकर विभाग के अधिकारियों को जांच में पूरा सहयोग दिया इसके बावजूद विभाग के अधिकारियों ने उन्हें परेशान किया।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture