Dakshin Bharat Rashtramat

जब मंदिर के आगे भीख मांगने लगा रुसी पर्यटक..

जब मंदिर के आगे भीख मांगने लगा रुसी पर्यटक..

चेन्नई। गत माह की 24 सितंबर को भारत भ्रमण के लिए आया एक रुसी पर्यटक चेन्नई के कांचीपुरम मंदिर के बाहर एक दिवस पूर्व भीख मांगते हुए देखा गया, जैसे ही पुलिस को यह पता लगा कि एक ‘विदेशी’ मंदिर के प्रवेश द्वार पर भीख मांग रहा है तो उसकी जांच पड़ताल के लिए उसे थाने ले गई। लेकिन जब वास्तविकता का पता लगा तो पुलिस ने न सिर्फ उसकी मदद की बल्कि उसे चेन्नई घूमने के लिए कुछ धनराशि भी दी।

जानकारी के मुताबिक ए इवांगेलिन नाम का यह रुसी पर्यटक मंगलवार को चेन्नई पहुंचा, कुछ मंदिरों में घूमने के बाद जब कुमाराकोट्टम मंदिर में लगे एटीएम कियोस्क पहुंचा तो बार-बार कोशिश के बाद भी उसकी राशि नहीं निकली, अंततः पता चला कि उसके एटीएम का पिन ब्लॉक हो गया है। परेशान हुए इवांगेलिन को जब कुछ नहीं सूझा तो वह मंदिर के प्रवेश द्वार पर अन्य भिखारियों के समीप ही भीख मांगने बैठ गया।

खैर ऐसे मामलों में सर्वाधिक सक्रिय रहने वाली देश की ‘मददगार’ विदेशमंत्री सुषमा स्वराज तक जानकारी पहुंची तो उन्होंने तत्काल ट्वीट कर इवांगेलिन के नाम कहा कि ‘आपका देश हमारा दोस्त है और हमारे अधिकारी जल्दी ही आपसे मिलेंगे व आपकी हरसंभव मदद करेंगे।’

About The Author: Dakshin Bharat