केरल: विभिन्न प्रसादों का पेटेंट कराएगा टीडीबी

केरल: विभिन्न प्रसादों का पेटेंट कराएगा टीडीबी

सांकेतिक चित्र

तिरुवनंतपुरम/भाषा। केरल की शीर्ष मंदिर इकाई त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड ने ‘सबरीमला अरवणा’ सहित विभिन्न मंदिर प्रसादम (प्रसाद) का पेटेंट कराने का निर्णय किया है जिससे कि श्रद्धालुओं को कोई नकली उत्पाद न बेच पाए।

Dakshin Bharat at Google News
त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) अपने इतिहास में पहली बार ‘अंबालपुझा पल्पायसम’, ‘कोट्टरक्कारा उन्नीयप्पम’ और ‘अरवणा’ जैसे विशिष्ट प्रसादों का पेटेंट प्राप्त करने की योजना बना रहा है।

ये प्रसाद बोर्ड द्वारा प्रबंधित मंदिरों में अर्पित किए जाते हैं। इन प्रसादों का पेटेंट मिलने से अन्य लोग समान नाम से कोई प्रसाद नहीं बेच पाएंगे।

‘अरवणा’ प्रसाद ‘सबरीमला भगवान अय्यप्पा मंदिर’ में चढ़ाया जाता है। वहीं, ‘उन्नीयप्पम’ और ‘पल्पायसम’ क्रमश: ‘कोट्टरक्कारा गणपति मंदिर’ और ‘अंबालपुझा श्रीकृष्ण मंदिर’ में अर्पित किए जाते हैं।

यदि सबकुछ ठीक रहा तो इन प्रसादों को भौगोलिक वस्तु चिह्न (पंजीकरण एवं सुरक्षा) कानून के तहत पेटेंट मिल जाएगा। से सभी प्रसाद अपने विशिष्ट स्वाद और निर्माण विधि के चलते काफी प्रसिद्ध हैं।

टीडीबी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि संबंधित कदम इसलिए उठाया जा रहा है, ताकि कोई नकली प्रसाद न बेच सके। प्रसादम के नाम से नकली उत्पाद बेचने के कई उदाहरण मिल चुके हैं।

मंदिर इकाई के अध्यक्ष ए. पद्मकुमार ने कहा, हमने इस तरह की धोखाधड़ी के खिलाफ कई कानूनी कदम उठाए हैं। इसके मद्देनजर हमने प्रसिद्ध मंदिरों में अर्पित किए जाने वाले अपने विशिष्ट प्रसादों का पेटेंट कराने के लिए आवेदन दायर करने का निर्णय किया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?