भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का तीसरा मामला केरल में: स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का तीसरा मामला केरल में: स्वास्थ्य मंत्रालय

चीन में लोगों की जांच करते हुए चिकित्साधिकारी

नई दिल्ली/भाषा। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के तीसरे मामले की पुष्टि हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हाल ही में चीन से केरल लौटा यह व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है।

मंत्रालय ने कहा, मरीज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उसे अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है।

मरीज की हालत स्थिर है और उस पर करीब से नजर रखा जा रहा है। मरीज चीन में कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित वुहान शहर की यात्रा पर गया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को अपने संशोधित यात्रा परामर्श में लोगों से कहा कि चीन के हुबेई प्रांत में जानलेवा कोरोना वायरस के महामारी बनने के मद्देनजर वे देश की यात्रा करने से बचें।

मंत्रालय ने कहा है कि पड़ोसी देश से लौटने वाले लोगों पर यात्रा (उनके घूमने-फिरने पर) प्रतिबंध लगाया जा सकता है। यात्रा परामर्श रविवार को जारी हुआ था।

About The Author: Dakshin Bharat