Dakshin Bharat Rashtramat

केरल में तीन साल के बच्चे में कोरोना वायरस की पुष्टि, राज्य में 6 मामले हुए

केरल में तीन साल के बच्चे में कोरोना वायरस की पुष्टि, राज्य में 6 मामले हुए

सांकेतिक चित्र

कोच्चि/पतनमथित्ता/भाषा। केरल में तीन साल का एक बच्चा सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया जो इटली से यहां लौटा था। इसके बाद केरल में इस वायरस से संक्रमण के मामले छह हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बच्चे का इलाज यहां कलामस्सेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पृथक वार्ड में किया जा रहा है। वहीं, पांच अन्य लोगों का इलाज पतनमथित्ता के एक अस्पताल में चल रहा है। इनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि रविवार को हुई थी।

उन्होंने बताया कि बच्चे की हालत स्थिर है। बच्चा और उसके माता-पिता सात मार्च को सुबह छह बजे इटली से कोचिन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे तो उनकी यहां स्थापित निगरानी प्रणाली में ‘थर्मल स्क्रीनिंग’ की गई। उन्होंने बताया कि बच्चे में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे। इसके बाद उन्हें तुरंत कलामस्सेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पृथक वार्ड में भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के नमूनों को अलाप्पुझा में स्थित एनआईवी की प्रयोगशाला में जांच के लिए ‍भेजा गया, जिसमें बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

उन्होंने बताया कि बच्चे के माता-पिता के नमूनों को भी जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। केरल में रविवार को कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए। इनमें इटली से आए ऐसे तीन लोग भी शामिल थे जो पतनमथित्ता में ‘स्क्रीनिंग’ से बच निकले थे। कुछ दिन पहले ही देश में कोरोना वायरस के पहले तीन मामले केरल से सामने आए थे। तीनों मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उनके दो रिश्तेदारों को भी कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है।

पतनमथित्ता में अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि यहां पांच मामलों की पुष्टि हो चुकी है और पांच अन्य में बुखार जैसे लक्षण हैं। पतनमथित्ता के जिला कलेक्टर पी बी नूह ने कहा कि डॉक्टरों समेत अधिकारियों के आठ दल 29 फरवरी से छह मार्च के बीच रन्नी और आसपास के इलाकों में रहने वाले उन लोगों की सूची बना रहे हैं जिनके साथ संक्रमित लोग संपर्क में आए।

उन्होंने कहा कि इस सूची के आधार पर जिन लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण दिखाई देंगे, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा और अन्य को घरों में अलग रखा जाएगा।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture