Dakshin Bharat Rashtramat

कैसा ब्रिटेन बनाना चाहते हैं ऋषि सुनक? यहां जानिए

कैसा ब्रिटेन बनाना चाहते हैं ऋषि सुनक? यहां जानिए
सुनक ने लंदन में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में बुधवार रात आयोजित दिवाली समारोह में हिस्सा लिया


लंदन/भाषा। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और संकल्प लिया कि वह एक ऐसे ब्रिटेन के निर्माण के लिए सब कुछ करेंगे, जहां ‘हमारे बच्चे और पोते-पोतियां अपने दीये जला सकें और भविष्य को आशा के साथ देख सकें।’

42 वर्षीय सुनक ने लंदन में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में बुधवार रात आयोजित दिवाली समारोह में हिस्सा लिया। इससे एक दिन पहले उन्होंने ब्रिटेन का भारतीय मूल का पहला प्रधानमंत्री बन कर इतिहास रचा था।

सुनक ने ट्वीट किया, 10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित दिवाली समारोह में शिरकत कर बहुत खुशी महसूस हो रही है। मैं इस पद (प्रधानमंत्री पद) पर रहते हुए एक ऐसे ब्रिटेन के निर्माण के लिए हर संभव कोशिश करूंगा, जहां हमारे बच्चे और हमारे पोते-पोतियां अपने दीये जला सकें और भविष्य को आशा के साथ देख सकें।

सुनक ने इस ट्वीट के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित दिवाली समारोह में ली गई अपनी तस्वीर भी साझा की।
 

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture