नरेंद्र-भूपेंद्र की डबल इंजन की सरकार है तो हवाईअड्डे का काम भी तेजी से पूरा हो जाएगाः मोदी

नरेंद्र-भूपेंद्र की डबल इंजन की सरकार है तो हवाईअड्डे का काम भी तेजी से पूरा हो जाएगाः मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज मुलायम सिंह को मां नर्मदा के इस तट से उनको आदरपूर्वक भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं


आमोद/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के आमोद में विकास परियोजनओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज सुबह मैं यहां आ रहा था, तब एक दुखद खबर भी मिली। आज मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। उनका जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भाजपा ने 2014 चुनाव के लिए मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए आशीर्वाद दिया, तब मैंने विपक्ष में जो लोग थे, जिनसे मेरा परिचय था, जो वरिष्ठ राजनेता थे, उनसे आशीर्वाद देने का एक उपक्रम किया था।

मुझे याद है, उस दिन मुलायम सिंह का वो आशीर्वाद, कुछ सलाह के वो शब्द, आज भी मेरी अमानत हैं। मुलायम सिंह यादव के साथ मेरा नाता विशेष प्रकार का रहा है। जब हम दोनों मुख्यमंत्री के रूप में मिला करते थे, तब वे भी और मैं भी दोनों के प्रति अपनत्व का भाव अनुभव करते थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज आदरणीय मुलायम सिंह को गुजरात की इस धरती से, मां नर्मदा के इस तट से उनको आदरपूर्वक भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार, उनके समर्थकों को ये दुख सहने की शक्ति दे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भी हम भारत के इतिहास को पढ़ते हैं और भविष्य की बात करते हैं, तो भरूच की चर्चा हमेशा गर्व के साथ होती है। इस धरती ने ऐसी अनेक संतानों को जन्म दिया है, जिन्होंने अपने काम से देश का गौरव बढ़ाया है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पहला बल्क ड्रग पार्क गुजरात को मिला है, और वो भी मेरे भरूच को मिला है। केमिकल सेक्टर से जुड़े अनेक प्लांट का भी आज लोकार्पण हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश-विदेश से इतना व्यापार-कारोबार होने के बाद अब जब हवाईअड्डा मिल रहा है, तो विकास को एक नई गति और एक नई उड़ान मिलने वाली है। और जब नरेंद्र-भूपेंद्र की डबल इंजन की सरकार है तो हवाईअड्डे का काम भी तेजी से पूरा हो जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भरूच बड़ौदा या सूरत के हवाईअड्डे पर निर्भर नहीं रह सकता, अब भरूच का अपना हवाईअड्डा होना चाहिए, इसलिए अंकलेश्वर में नया हवाईअड्डा बनाने का शिलान्यास हो रहा है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download