Dakshin Bharat Rashtramat

मणिशंकर अय्यर और अरविंद केजरीवाल में कोई अंतर नहींः भाजपा

मणिशंकर अय्यर और अरविंद केजरीवाल में कोई अंतर नहींः भाजपा
पात्रा ने कहा कि गोपाल इटालिया, जो आप के गुजरात के अध्यक्ष हैं, एक वीडियो में प्रधानमंत्री के लिए कई बार अभद्र भाषा का उपयोग करते हैं


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की भाषा का उपयोग आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री के लिए किया है, उससे स्पष्ट हो जाता है कि यह किस प्रकार की पार्टी है। किस प्रकार की इनकी मंशा है, उसे उजागर करता है। 

पात्रा ने कहा कि गोपाल इटालिया, जो आप के गुजरात के अध्यक्ष हैं, एक वीडियो में प्रधानमंत्री के लिए कई बार अभद्र भाषा का उपयोग करते हैं। यह आम आदमी पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है।  

पात्रा ने कहा कि आज यह कहना गलत नहीं होगा कि मणिशंकर अय्यर और अरविंद केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है। दोनों की भाषा का स्तर, दोनों की राजनीति करने का तरीका एक जैसा ही है। 

पात्रा ने कहा कि मणिशंकर अय्यर की भाषा का नतीजा यह रहा कि कांग्रेस पूरी तरह से गुजरात में समाप्त हो गई। पूरे देश में कांग्रेस का चुनाव में जो हाल हुआ है, उसे सबने देखा है। आज ठीक उसी प्रकार की भाषा का उपयोग अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture