ममता बनर्जी की अगुवाई में कानून विहीन प्रदेश बन गया पश्चिम बंगालः भाजपा

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बंगाल में अत्याचार और राजनीतिक आंतरिक हनन की प्रकाष्ठा हो गई


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में तृणमूल कांग्रेस और जदयू पर हमला बोला।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बंगाल में कल अत्याचार और राजनीतिक आंतरिक हनन की प्रकाष्ठा हो गई। बंगाल बौद्धिक परंपरा, सांस्कृतिक परंपरा का बहुत बड़ा प्रदेश रहा है। लेकिन ममता बनर्जी की अगुवाई में कानून विहीन दिवालिया प्रदेश बन गया है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की सरहद के बाहर लोकतंत्र को बचाने की बात करती हैं और बंगाल के अंदर लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन में सारी सरहदें पार कर दी हैं।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश बाबू, आपके मंत्री कह रहे हैं- जो आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष के पुत्र भी हैं कि मेरी सरकार चोरों की है और मैं उसका सरगना हूं।

कमाल है! सुशासन बाबू, आपको नए मित्रों के साथ क्या क्या पदवी मिल रही है। और आप कुछ कर पाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीशजी, कृपया दिल्ली में सुशासन बाबू का स्वांग करना बंद कीजिए। पहले अपना घर संभालिए। कृपया बिहार को संभालने की कोशिश कीजिए। हालांकि, आप दिल्ली में लोगों से मिल कर गए, वामपंथ और राहुल गांधी के बीच तकरार शुरू हो गई।

About The Author: Dakshin Bharat