Dakshin Bharat Rashtramat

दिल्ली-कटरा मार्ग पर शुरू होगी भारत गौरव ट्रेन, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

दिल्ली-कटरा मार्ग पर शुरू होगी भारत गौरव ट्रेन, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
आईआरसीटीसी ने बताया कि दिल्ली से कटरा की नवरात्र स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से शुरू होगी


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने ‘भारत गौरव ट्रेन’ शुरू करने की घोषणा की है। यह ट्रेन आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए शुरू की जा रही है।

आईआरसीटीसी ने बुधवार को जानकारी दी है कि दिल्ली से कटरा की नवरात्र स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से शुरू होगी।

उसने चार रात और पांच दिन के पैकेज की घोषणा की है। इसमें कटरा में दो रात का प्रवास शामिल है और इसका कुल शुल्क 11,990 रुपए प्रति व्यक्ति से शुरू है।

वहीं, ट्रेन एक पैंट्री कार, इन्फोटेनमेंट सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी। इसके अलावा सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए जाएंगे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture