छात्राओं का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के खिलाफ मोहाली के निजी विश्वविद्यालय में प्रदर्शन

यह प्रदर्शन लुधियाना- चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार आधी रात हुआ


चंडीगढ़/भाषा। कई छात्राओं का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाने के विरोध में पंजाब के मोहाली स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शन लुधियाना- चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार आधी रात हुआ।

पुलिस ने बताया कि वीडियो ऑनलाइन साझा करने में संलिप्त छात्रा को पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोप है कि छात्रा ने कुछ छात्राओं का वीडियो बनाकर उन्हें शिमला के युवक को भेजा जिसने कथित तौर पर इन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है। पंजाब के स्कूली शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से संयम रखने को कहा है और भरोसा दिया है कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘यह संवेदनशील मामला है और हमारी बहनों-बेटियों के सम्मान से जुड़ा है। मीडिया सहित सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। एक समाज के तौर पर यह हमारे लिए भी परीक्षा की घड़ी है।’

About The Author: Dakshin Bharat