Dakshin Bharat Rashtramat

चीनी जासूस मामला: गेस्ट हाउस मालिक को हिरासत में लिया गया, 2 कांस्टेबल निलंबित

चीनी जासूस मामला: गेस्ट हाउस मालिक को हिरासत में लिया गया, 2 कांस्टेबल निलंबित
गेस्ट हाउस के मालिक रवि नटवरलाल की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया था


नोएडा/भाषा। चीनी जासूसों को गौतम बुद्ध नगर जिला में शरण देने के मामले में पुलिस ने सोमवार को घरबरा स्थित गेस्ट हाउस के मालिक को हिरासत में लिया है। वहीं, दो कांस्टेबलों को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि गेस्ट हाउस के मालिक रवि नटवरलाल की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि नटवरलाल से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं।

भारत-नेपाल सीमा पर 11 जून को दो चीनी नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) ने बिहार के सीतामढ़ी जिला से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इन्हें गौतम बुद्ध नगर में करीब 15 दिनों तक शरण देने के आरोप में चीनी नागरिक जु-फाई तथा उसकी महिला मित्र दार्जिलिंग निवासी पटेखो रेनुओ को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

जांच के दौरान पता चला कि दोनों चीनी जासूस घरबरा गांव स्थित रवि नटवरलाल के गेस्ट हाउस में रुके थे। नटवरलाल ने सोमवार को जिला सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस आर्थिक अपराध और विदेश से जुड़े मामलों के विशेषज्ञों की टीम भी जांच कर रही है। रिपोर्ट में पता चलेगा कि यह मामला जासूसी, हवाला कारोबार से जुड़ा है या नहीं।

मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि थाना ईकोटेक-प्रथम में तैनात पुलिसकर्मी कांस्टेबल रवि तथा योगेश को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। दोनों घरबरा गांव क्षेत्र में तैनात थे, जहां अवैध रूप से रवि नटवरलाल का गेस्ट हाउस चल रहा था, जिसमें चीनी नागरिक ठहरे थे।

उन्होंने बताया कि नटवरलाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गुजरात के राजकोट गई थी। पुलिस को जांच में पता चला कि रवि ने चीन से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी और वहीं से एमबीबीएस करने वाली युवती से आठ जून को उसकी सगाई हुई थी। पुलिस को संदेह है कि पढ़ाई के दौरान रवि की चीन में संदिग्ध लोगों से मुलाकात हुई। इसके बाद वह भारत आकर चीनी लोगों से मिलकर योजनाबद्ध ढंग से अवैध गतिविधियों में लिप्त हो गया।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture