जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाकर्मी को रस्सी से बांधकर बैंक से 1 करोड़ रु. ले उड़े 'चोर'

घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात एचडीएफसी बैंक की हटली मोड़ इलाके में स्थित शाखा में हुई


कठुआ/जम्मू/भाषा। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक निजी बैंक से कथित तौर पर एक करोड़ रुपए से अधिक की नकदी चोरी हो गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात एचडीएफसी बैंक की हटली मोड़ इलाके में स्थित शाखा में हुई। चोरों ने वारदात को अंजाम देते समय सुरक्षाकर्मी को रस्सी से बांध दिया था।

कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आरसी कोतवाल ने बताया कि चोर छत से बैंक में घुसे और उसके सुरक्षाकर्मी को रस्सी से बांध दिया।

कोतवाल के मुताबिक, सुरक्षाकर्मी ने पुलिस को बताया कि चोरों ने ‘कैश चेस्ट’ तोड़कर उसमें से पैसे चोरी किए।

एसएसपी के अनुसार, सुरक्षाकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले के संबंध में बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

कोतवाल के अनसार, बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।

About The Author: Dakshin Bharat