Dakshin Bharat Rashtramat

प्रधानमंत्री ने निर्यातकों से दीर्घकालिक निर्यात लक्ष्य तय करने को कहा

प्रधानमंत्री ने निर्यातकों से दीर्घकालिक निर्यात लक्ष्य तय करने को कहा
उन्होंने वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के नए परिसर - ‘वाणिज्य भवन’ का उद्घाटन करने के मौके पर यह बात कही


नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को निर्यातकों और उद्योग जगत से अपने लिए दीर्घकालिक निर्यात लक्ष्य तय करने को कहा।

उन्होंने साथ ही निर्यातकों से सरकार को जरूरी सुझाव देने को कहा, ताकि इन लक्ष्यों को हासिल किया जा सके।

उन्होंने वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के नए परिसर - ‘वाणिज्य भवन’ का उद्घाटन करने के मौके पर यह बात कही।

मोदी ने कहा कि सरकार ने कारोबारी सुगमता के लिए 32,000 से अधिक अनावश्यक अनुपालनों को खत्म कर दिया है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक व्यवधानों के बावजूद भारत का कुल निर्यात पिछले वित्त वर्ष में 670 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया और ये आंकड़े इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि विकासशील देश को विकसित राष्ट्र बनाने में निर्यात महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

मोदी ने कहा कि नए वाणिज्य भवन से व्यापार, वाणिज्य और एमएसएमई क्षेत्र से जुड़े लोगों को काफी फायदा होगा।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने एक नए पोर्टल का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि निर्यात पोर्टल सभी हितधारकों को महत्वपूर्ण आंकड़े बिना किसी विलंब के मुहैया करेगा।

पोर्टल का नाम निर्यात (व्यापार के वार्षिक विश्लेषण के लिए राष्ट्रीय आयात-निर्यात रिकॉर्ड) है। इस पोर्टल के जरिए हितधारकों को एक जगह पर भारत के विदेश व्यापार से संबंधित सभी जरूरी जानकारी मिल सकेगी।

इंडिया गेट के पास बने नए परिसर को एक स्मार्ट इमारत के रूप में डिजाइन किया गया है, जिसमें ऊर्जा की बचत पर खासतौर से ध्यान दिया गया है। इस भवन का इस्तेमाल मंत्रालय के दो विभाग - वाणिज्य विभाग और उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग, करेंगे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture