Dakshin Bharat Rashtramat

अब भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड भी जुड़ेगा यूपीआई से, आरबीआई ने दी अनुमति

अब भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड भी जुड़ेगा यूपीआई से, आरबीआई ने दी अनुमति
यूपीआई उपयोगकर्ता के डेबिट कार्ड के जरिए बचत या चालू खातों को जोड़कर भुगतान को सुगम बनाता है


मुंबई/भाषा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को क्रेडिट कार्ड को यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) से जोड़ने की अनुमति दी। इस सुविधा से और लोग इस ऐप के जरिये भुगतान कर सकेंगे।

फिलहाल यूपीआई उपयोगकर्ता के डेबिट कार्ड के जरिए बचत या चालू खातों को जोड़कर भुगतान को सुगम बनाता है।

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘... क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने का प्रस्ताव है।’

उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत आरबीआई प्रवर्तित भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा जारी रूपे क्रेडिट कार्ड से होगी। प्रणाली के विकास के साथ सुविधा उपलब्ध होगी।

दास ने कहा कि नई व्यवस्था से ग्राहकों को यूपीआई मंच के माध्यम से भुगतान करने के लिए अधिक विकल्प और सुविधा मिलने की उम्मीद है।

यूपीआई देश में भुगतान का लोकप्रिय माध्यम बन गया है। इस मंच से करीब 26 करोड़ उपयोगकर्ता और पांच करोड़ कारोबारी जुड़े हैं।

दास ने कहा कि मई महीने में इस मंच के जरिये 10.40 लाख करोड़ रुपए के 594.63 करोड़ लेन-देन हुए।

उन्होंने कहा कि प्रीपेड भुगतान उत्पादों (पीपीआई) के उपयोग को व्यापक बनाने की सुविधा से भुगतान को लेकर पीपीआई की यूपीआई भुगतान प्रणाली तक पहुंच सुगम हुई है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture