Dakshin Bharat Rashtramat

बेंगलूरु: 4 स्कूलों को बम विस्फोट की धमकी मिली, पुलिस ने जांच शुरू की

बेंगलूरु: 4 स्कूलों को बम विस्फोट की धमकी मिली, पुलिस ने जांच शुरू की
बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं


बेंगलूरु/भाषा। बेंगलूरु शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने शुक्रवार को बताया कि शहर के चार स्कूलों को ‘ई-मेल’ के जरिए बम से विस्फोट की धमकी मिली है और पुलिस के दल मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।

पंत ने कहा, ‘बेंगलूरु के बाहरी इलाके के चार स्कूलों को ई-मेल से बम विस्फोट की धमकी मिली है। हमारी स्थानीय पुलिस इसकी जांच कर रही है।’

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या मौके पर कुछ मिला है, आयुक्त ने कहा, ‘हमारे दल ई-मेल के आधार पर मौके पर जांच कर रहे हैं ... और जानकारी मिलने पर मीडिया के साथ उसे साझा किया जाएगा।’

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture