Dakshin Bharat Rashtramat

उप्र की हर बहन-बेटी कह रही है कि यूपी के लिए योगी बहुत हैं उपयोगी: मोदी

उप्र की हर बहन-बेटी कह रही है कि यूपी के लिए योगी बहुत हैं उपयोगी: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर देहात में जनसभा को संबोधित किया


कानपुर/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कानपुर देहात में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं सोच रहा था कि इतने दिनों से आप सब चुनाव अभियान में लगे हैं। लेकिन मैं देख रहा हूं कि आपकी ऊर्जा भी बढ़ रही है, उत्साह भी बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण, उत्तराखंड और गोवा में मतदान हो रहा है। मैं सभी मतदाताओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले वोटर से आग्रह करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कानपुर देहात ने अपने सपूत को देश के सर्वोच्च पद पर भेजा है। मैं जब भी हमारे आदरणीय राष्ट्रपतिजी से मिलने जाता हूं, वे मुझसे आप लोगों के बारे में इतनी बातें बताते हैं, उनके दिल में आपके लिए जो प्यार है वो उनकी बातों में आसानी से समझ में आता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी उनके एक नेता जो गोवा में चुनाव पहली बार लड़ रहे हैं उनसे पूछा गया कि गोवा में आपकी पार्टी का कोई वजूद तो है नहीं, आप यहां चुनाव लड़ने क्यों आए हो? वो कहते हैं कि हमने तो इस पार्टी से इसलिए गठंधन किया है, क्योंकि हम गोवा में हिंदू वोटों को बांटना चाहते हैं। उप्र में दूसरे चरण का जो ट्रेंड आया है, और पहले चरण की जो वोटिंग हुई है, उसने चार बातें बहुत साफ कर दी हैं।

पहला- भाजपा की सरकार, सीएम योगी की सरकार फिर आ रही है, पूरे जोर-शोर से आ रही है। दूसरा- हर जाति के लोग, हर वर्ग के लोग बिना बंटे, गांव के लोग-शहर के लोग बिना बंटे, बिना किसी भ्रम में पड़े, एकजुट होकर अपने उप्र के तेज विकास के लिए वोट कर रहे हैं। 

तीसरा- हमारी माताओं-बहनों-बेटियों ने बीजेपी की जीत का झंडा खुद उठा लिया है। चौथा- मेरी मुस्लिम बहनें, चुपचाप, बिना किसी शोर-शराबे के, मन बनाकर मोदी को आशीर्वाद देने के लिए घर से निकल रही हैं। हमारी मुस्लिम महिलाएं-बहनें-बेटियां जानती हैं कि जो सुख-दुख में काम आता है, वही अपना होता है।

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि उप्र के लोगों ने इन्हें 2014 में हराया, 2017 में हराया और 2019 में फिर एक बार हराया और अब 2022 में भी घोर परिवारवादी फिर से हारेंगे। इस बार उत्तर प्रदेश में रंगों वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी। 10 मार्च को ही जब चुनाव नतीजे आएंगे, धूम-धाम से रंगों वाली होली शुरू हो जाएगी।

प्रधानमंत्री ने विपक्ष के बारे में कहा कि हर बार ये लोग चुनाव में नया साथी लेकर आते हैं। नए साथी के कंधे के भरोसे चलने की कोशिश करते हैं। ये जो हर चुनाव में जिस साथी लाते हैं, उसको धक्का मारकर निकाल देते हैं। जो साथी बदलते हैं, वो उत्तर प्रदेश का साथ देंगे क्या?

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों ने उप्र के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया। उन लोगों ने उप्र को लूटा, दिन-रात लूटा और यहां के लोगों को अपराधियों-दंगाइयों-माफियाओं के हवाले कर दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन लोगों का बस चलता तो कानपुर और इसकी तरह ही उप्र के हर शहर में एक मोहल्ला माफियागंज के नाम से बसा देते। याद कीजिए, पहले किस तरह गरीब के, मध्यम वर्ग के, व्यापारी-कारोबारी के घरों पर, जमीनों पर अवैध कब्जा हो जाता था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उप्र के करोड़ों नागरिकों को मुफ्त राशन का डबल लाभ मिल रहा है। यही कारण है कि 100 साल के बाद इतने बड़े संकट में, दुनिया की इतनी बड़ी महामारी में भी गरीब का चूल्हा जलता रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सीएम योगी की सरकार बनने के बाद काम हुआ। मुझे खुशी है कि हमने जो पैसा दिल्ली से भेजा, उसकी पाई-पाई का उपयोग हुआ और उत्तर प्रदेश में 34 लाख घर पक्के घर गरीबों को बनाकर दिए गए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि योगी सरकार की सख्ती से मनचलों, गुंडों, दबंगों, दंगाइयों में जो डर पैदा हुआ है, वो हमारी बहन-बेटियों के हौसलों को बुलंद करने में बहुत उपयोगी है। इसलिए उप्र की हर बहन-बेटी कह रही है कि यूपी के लिए योगी बहुत उपयोगी हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि घोर परिवारवादियों ने किसानों और खासकर छोटे किसानों को हमेशा धोखा दिया है। छोटे किसानों की चिंता पूरे देश में सिर्फ और सिर्फ भाजपा कर रही है। हमने छोटे किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की, उसके बैंक खाते में सीधे पैसा भेजना शुरू किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में डेयरी सेक्टर का भी तेजी से विस्तार कर रहे हैं। ये डेयरी प्लांट अपनी बिजली की जरूरत गोबर से बनीं बायोगैस से पूरी कर सकें, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है। इससे किसान को आय का एक और अतिरिक्त विकल्प मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सीएम योगी की सरकार बेसहारा पशुओं के लिए गौशालाओं के निर्माण में पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। 10 मार्च को दोबारा सरकार बनने के बाद इस अभियान को और तेजी दी जाएगी, ताकि किसानों को कोई दिक्कत न हो।

प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार कानपुर में मेगा लेदर पार्क बना रही है। जो पहले सरकारों में थे, उन्होंने विदेशी आयात को प्राथमिकता देकर जालौन के कागज उद्योग को भी बर्बाद कर दिया था। लेकिन योगी सरकार ने कागज उद्योग के साथ-साथ जालौन के मटर को भी वैश्विक पहचान दिलाने के लिए कदम उठाए।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat