Dakshin Bharat Rashtramat

भगवंत मान को सीएम उम्मीदवार बनाकर 'आप' ने घोषित की अपनी ‘शराब नीति’: भाजपा

भगवंत मान को सीएम उम्मीदवार बनाकर 'आप' ने घोषित की अपनी ‘शराब नीति’: भाजपा
भाजपा महासचिव तरुण चुग ने कहा कि जनता फैसला करेगी कि पंजाब का मुख्यमंत्री कौन बनेगा


चंडीगढ़/दक्षिण भारत। पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद भाजपा ने इस पार्टी को आड़े हाथों लिया है। उसने कहा है कि यह पंजाबवासियों के साथ मजाक है।

भाजपा महासचिव तरुण चुग ने कहा कि जनता फैसला करेगी कि पंजाब का मुख्यमंत्री कौन बनेगा। मुख्यमंत्री मिसकॉल्स से नहीं, वोटों से बनते हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ ही आम आदमी पार्टी ने अपनी 'शराब नीति' भी घोषित कर दी। जो पंजाब नशे से लड़ रहा है, उसे यह पार्टी नशे की तरफ धकेलना चाहती है। 

तरुण चुग ने कहा कि पंजाब की जनता तय करेगी कि नायक किसे बनाना है। जिस व्यक्ति के ख़िलाफ़ उसी की पार्टी के दूसरे कलीग ने लिखित दरख्वास्त दी कि उसके साथ बैठना मुश्किल है क्योंकि मुंह से शराब की बहुत बदबू आती है। ऐसे लोग पंजाब का क्या करेंगे, यह जनता बखूबी जानती है और अपने वोटों से इसका जवाब देगी। 

तरुण चुग ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल दिल्ली के कोने-कोने में ठेके खोलने के बाद अब नशे से लड़ रहे पंजाब को एक नशेड़ी मुख्यमंत्री देना चाहते हैं। गजब मजाक है पंजाबवासियों के साथ!

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture