Dakshin Bharat Rashtramat

पेटीएम वॉलट में इंटरनेशनल रेमिटेंस की पेशकश के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक और मनीग्राम की साझेदारी

पेटीएम वॉलट में इंटरनेशनल रेमिटेंस की पेशकश के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक और मनीग्राम की साझेदारी
साझेदारी से विदेशों में अपने घर बैठे मनीग्राम यूजर्स अब सुविधा के साथ भारत में फुल केवाईसी पेटीएम वॉलट यूजर्स को पैसा भेज सकते हैं


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। पेटीएम पेमेंट्स बैंक और डिजिटल पी2पी पेमेंट्स के विकास में वैश्विक अग्रणी मनीग्राम इंटरनेशनल इंक ने साझेदारी की घोषणा की है। इससे पूरी दुनिया में मनीग्राम के ग्राहक भारत के पेटीएम वॉलट यूजर को रियल-टाइम में पैसा भेज सकेंगे। यह ग्‍लोबल रिसीव नेटवर्क के डिजिटाइजेशन में एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि साझेदारी से विदेशों में अपने घर बैठे मनीग्राम यूजर्स अब सुविधा के साथ भारत में फुल केवाईसी पेटीएम वॉलट यूजर्स को पैसा भेज सकते हैं। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पास लाखों वॉलट ग्राहक हैं, जो सुविधा के लिए पेटीएम वॉलट का इस्‍तेमाल करते हैं, जैसे खर्च पर ज्‍यादा नियंत्रण, अत्‍यंत सुरक्षित भुगतान, यूटिलिटी बिलों का तेजी से भुगतान और मोबाइल, ऑनलाइन तथा इन-स्‍टोर पेमेंट्स में आसान इंटीग्रेशन आदि।

कंपनी ने बताया कि भारत में मनीग्राम की पहली मोबाइल वॉलट पार्टनरशिप है। डिजिटल रिसीव्‍स में देश का विकास तेज गति से हो रहा है। देश में डिजिटल तरीके से रिसीव होने वाले मनीग्राम के ट्रांजैक्‍शंस अभी देश में रिसीव होने वाले सभी ट्रांजैक्‍शंस का लगभग 50 प्रतिशत हैं। सीधे बैंक खातों में भेजे जाने वाले ट्रांजैक्‍शंस की संख्‍या दो साल पहले केवल 10 प्रतिशत थी, जो अब करीब छह गुना बढ़ गई है। इसके साथ मनीग्राम को वृद्धि की उच्‍च दरों की उम्‍मीद है, क्‍योंकि भारत में ग्राहक डिजिटल रिसीव्‍स की सुविधा को महत्‍व दे रहे हैं।

इस बारे में मनीग्राम के चेयरमैन और सीईओ एलेक्‍स होल्‍म्‍स ने कहा, 'हम विश्‍व के सबसे बड़े रिसीव मार्केट्स में से एक में मोबाइल वैलेट की अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ भागीदारी करके उत्‍साहित हैं। हमारे रिसीव नेटवर्क का डिजिटाइजेशन हमारी वृद्धि की रणनीति का मुख्‍य घटक है, जिसने बेहतरीन परिणाम दिए हैं।'

वहीं, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के एमडी और सीईओ सतीश कुमार गुप्‍ता ने कहा, 'हम हमेशा भारतीयों को सरल डिजिटल बैंकिंग सेवाओं से सशक्‍त करने की कोशिश में रहते हैं और सीधे पेटीएम वॉलट में इंटरनेशनल रेमिटेंस की पेशकश इसी दिशा में उठाया गया एक अन्‍य कदम है। पेटीएम वॉलट का इस्‍तेमाल लाखों भारतीय करते हैं और हमें उम्‍मीद है कि यह भागीदारी पूरे विश्‍व में भारतीय समुदाय को बेजोड़ सुविधा और लचीलापन देगी, ताकि वे रियल-टाइम में अपने घर पैसा भेज सकें।'

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture