Dakshin Bharat Rashtramat

कर्नाटक: मेडिकल कॉलेज में कोरोना के 116 और नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 182 हुई

कर्नाटक: मेडिकल कॉलेज में कोरोना के 116 और नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 182 हुई
संक्रमित पाए गए सभी लोगों को पृथक-वास में भेज दिया गया है


धारवाड़/भाषा। कर्नाटक के धारवाड़ में एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के 116 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें ज्यादातर छात्र हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 182 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

संस्थान के 66 मेडिकल छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद इसके दो छात्रावासों को बृहस्पतिवार को सील कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार छात्रों, कर्मचारियों और उनके संपर्क में आए लोगों सहित अब तक 690 लोगों की जांच हुई है।

धारवाड़ के उपायुक्त नितेश पाटिल ने बृहस्पतिवार को कहा था कि लगभग एक सप्ताह पहले छात्रों के एक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान संक्रमण फैलने की आशंका है। कार्यक्रम में कुछ छात्रों के माता-पिता भी शामिल हुए थे, जिसे देखते हुए अधिकारियों ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी माता-पिता को भी जांच कराने के लिए कहा है।

संक्रमित पाए गए सभी लोगों को पृथक-वास में भेज दिया गया है, उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और उनमें संक्रमण के बेहद कम लक्षण दिखे हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture