Dakshin Bharat Rashtramat

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़, जैश कमांडर समेत 2 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़, जैश कमांडर समेत 2 आतंकवादी ढेर
यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर स्थित पुलवामा जिले के कसबयार इलाके में हुई


श्रीनगर/दक्षिण भारत। सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। जानकारी के अनुसार, मारे गए आतंकवादियों का ताल्लुक जैश-ए-मोहम्मद से था। हताहत आतंकवादी जैश कमांडर था, वहीं दूसरा आतंकवादी विदेशी था। 

यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर स्थित पुलवामा जिले के कसबयार इलाके में हुई। यहां सुरक्षा बलों ने जोरदार धावा बोलते हुए जैश कमांडर यासिर पर्रे और उसके साथी आतंकवादी को ढेर कर दिया। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक पर्रे जेईएम का कमांडर और आईईडी का जानकार था।

उन्होंने कार्रवाई के बारे में ट्वीट किया, 'प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर और आईईडी का जानकार यासिर पर्रे तथा विदेशी आतंकवादी फुरकान को मार गिराया गया। दोनों कई आतंकवादी मामलों में शामिल थे। एक बड़ी सफलता।’

उल्लेखनीय है कि भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकवा​द के मामले में बड़ी सख्ती बरती है। हाल में घाटी में कई आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं, एलओसी पर भी पाकिस्तानी आतंकवादी घुसपैठ के दौरान मारे जा चुके हैं। 

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture