Dakshin Bharat Rashtramat

आतंकवादी गतिविधियों के लिए कश्मीर में धन पहुंचाने के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार

आतंकवादी गतिविधियों के लिए कश्मीर में धन पहुंचाने के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार
सूचना मिली थी कि नकदी की एक खेप पंजाब से दक्षिण कश्मीर भेजी जा रही है


जम्मू/भाषा। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) की मदद करने वाले तीन लोगों को जम्मू शहर के बाहरी इलाके में गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 43 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई जिसे वे पंजाब से दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के वित्तपोषण के लिए ले जा रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कोहली ने कहा कि गुप्त सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि नकदी की एक खेप पंजाब से दक्षिण कश्मीर भेजी जा रही है। इसके बाद पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगरोटा क्षेत्र में सिधरा पुल पर जांच की और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

नगरोटा थाने में अवैध गतिविधि (रोकथाम) कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जम्मू के एसएसपी ने कहा कि तीनों आरोपी दक्षिण कश्मीर के हैं।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture