Dakshin Bharat Rashtramat

कुछ ही समय में राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

कुछ ही समय में राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
भारत ने कोरोना रोधी टीकाकरण में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा दी गई है। पीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ऐसे समय में राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं जब भारत ने कोरोना रोधी टीकाकरण में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 

चर्चा है कि प्रधानमंत्री देशवासियों को इसकी बधाई दे सकते हैं। साथ ही त्योहारी सीजन के मद्देनजर देशवासियों से कोरोना के संबंध में सावधानी बरतने की अपील कर सकते हैं।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture