Dakshin Bharat Rashtramat

भारत में पिछले साल कैंसर के करीब 62,000 नए मामलों के लिए शराब जिम्मेदार: अध्ययन

भारत में पिछले साल कैंसर के करीब 62,000 नए मामलों के लिए शराब जिम्मेदार: अध्ययन
भारत में पिछले साल कैंसर के करीब 62,000 नए मामलों के लिए शराब जिम्मेदार: अध्ययन

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

नई दिल्ली/भाषा। भारत में पिछले साल सामने आए कैंसर के कुल मामलों में 62,100 के लिए शराब का सेवन जिम्मेदार था। यह कुल मामलों का पांच प्रतिशत था। ‘द लांसेट ऑन्कोलॉजी’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन से यह भी प्रदर्शित होता है कि देश में शराब का सेवन बढ़ रहा है।

अनुसंधानकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया कि दुनिया भर में 2020 में सामने आए कैंसर के नए मामलों में से 7,40,000 के लिए शराब का सेवन जिम्मेदार रहा।

अध्ययन में बताया गया है कि शराब सेवन से संबंधित कैंसर के मामलों में 77 प्रतिशत मामले पुरुषों में, जबकि महिलाओं में 23 प्रतिशत (1,72,600) मामलों का अनुमान लगाया गया। सबसे ज्यादा मामले भोजन नलिका (ओसोफेगस), लिवर और स्तन के कैंसर के थे।

पिछले वर्षों के आंकड़ों के आधार पर इसमें पाया गया कि 2020 में, मुंह, गला, कंठ, भोजन नलिका, कोलोन (बड़ी आंत का हिस्सा), मलाशय, यकृत और स्तन कैंसर के 63 लाख से अधिक मामले सामने आए।

कैंसर के इन प्रकारों का शराब के सेवन से संबंध हैं और नए अध्ययन में शराब के सेवन से इसके सीधे संबंध होने का यह अपनी अपनी तरह का पहला अनुमान है।

कैंसर पर अनुसंधान के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसी, फ्रांस के हैरियट रुमगे ने कहा, ‘मौजूदा प्रवृत्ति से यह प्रदर्शित होता है कि भले ही यूरोपीय देशों में प्रति व्यक्ति शराब का उपभोग घटा है लेकिन चीन और भारत जैसे एशियाई देशों तथा उप-सहारा अफ्रीका में शराब की खपत बढ़ी है।’

रुमगे ने कहा, ‘इसके अलावा, इस बात का प्रमाण है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी ने कुछ देशों में शराब पीने की दर बढ़ा दी है।’

अनुसंधानकर्ताओं ने शराब और कैंसर के बीच संबंध पर ज्यादा जन जागरूकता पैदा करने तथा सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में इसका उपभोग घटाने के लिए सरकारी हस्तक्षेप बढ़ाने की अपील की है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture