Dakshin Bharat Rashtramat

असम के दीमा हसाओ में संदिग्ध उग्रवादियों ने 5 ट्रक चालकों की हत्या की

असम के दीमा हसाओ में संदिग्ध उग्रवादियों ने 5 ट्रक चालकों की हत्या की
असम के दीमा हसाओ में संदिग्ध उग्रवादियों ने 5 ट्रक चालकों की हत्या की

प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

दीफू/हाफलांग/भाषा। असम के दीमा हसाओ जिले में संदिग्ध उग्रवादियों ने कोयला ले जा रहे पांच ट्रक चालकों की हत्या कर दी और उनके वाहनों में आग लगा दी। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।

पुलिस ने बताया कि दियुनमुख पुलिस थाने से करीब पांच किलोमीटर दूर रंगेरबील इलाके में बृहस्पतिवार रात ‘दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी’ के संदिग्ध उग्रवादियों ने ट्रकों पर गोलियां चलाई।

पुलिस ने कहा कि उग्रवादियों ने दो ट्रक ड्राइवरों की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि तीन अन्य को उनके वाहनों के साथ जलाकर मार डाला।

उन्होंने बताया कि ट्रक दीमा हसाओ के उमरांगशु से कोयला लेकर होजई जिले के लंका जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि उग्रवादियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ट्रक मालिकों ने दावा किया कि उग्रवादियों ने उनसे पैसे की मांग की थी। उन्होंने अधिकारियों से पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture