Dakshin Bharat Rashtramat

तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाना पड़ा भारी, वीडियो हुआ वायरल तो …

तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाना पड़ा भारी, वीडियो हुआ वायरल तो …
तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाना पड़ा भारी, वीडियो हुआ वायरल तो …

प्रतीकात्मक चित्र

नागपुर (महाराष्ट्र)/भाषा। नागपुर पुलिस ने जन्मदिन मनाने के लिए कथित रूप से तलवार से केक काटने के मामले में 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि युवक की तलवार से केक काटते समय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, जिसके बाद नागपुर पुलिस की अपराध शाखा ने उसे गिरफ्तार किया।

पारडी पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी निखिल पटेल ने 21 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाया था। वह और उसके मित्र उस दिन तड़के, चार बड़े केक लेकर आए। इसके बाद पटेल ने तलवार निकाली और अपने मित्रों की मौजूदगी में चारों केक काटे।’

उन्होंने कहा, ‘तलवार से केक काटने का वीडियो और तस्वीरें वॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर वायरल हो गईं। इसके बाद अपराध शाखा ने पटेल के घर छापा मारा और तलवार बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।’

पटेल के खिलाफ हथियार कानून एवं मुंबई पुलिस कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture