Dakshin Bharat Rashtramat

सोशल मीडिया पर किया हीरा मिलने का दावा, ग्रामीणों ने खोद डाला पहाड़!

सोशल मीडिया पर किया हीरा मिलने का दावा, ग्रामीणों ने खोद डाला पहाड़!
सोशल मीडिया पर किया हीरा मिलने का दावा, ग्रामीणों ने खोद डाला पहाड़!

हीरे की तलाश में पहाड़ी की खुदाई करते ग्रामीण

कोहिमा/दक्षिण भारत। नागालैंड के एक गांव में पहाड़ी से हीरा मिलने के दावे के बाद बड़ी संख्या में लोग पहाड़ की खुदाई कर रहे हैं। दरअसल, यहां के मोन जिले में स्थित वानचिंग गांव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें यह दावा किया गया कि पहाड़ी से हीरा मिला है।

देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और लोग खुदाई का सामान लेकर पहाड़ी पर पहुंच गए। उन्होंने अब तक कई जगह खुदाई कर दी है। वहीं, प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी और इस संबंध में जल्द ही एक रिपोर्ट पेश की जाएगी।

अधिकारियों का कहना है कि यह वीडियो सप्ताहभर पुराना है। लोग जब यहां काम कर रहे थे तो कुछ ग्रामीणों को क्रिस्टलनुमा पत्थर मिले। इनके बारे में उन्होंने दावा किया कि ये हीरे हैं। अधिकारियों ने बताया कि ये पत्थर सतह पर मिले थे जिसके बाद दावे की सत्यता पर भी संदेह है।

एक रिपोर्ट में इन पत्थरों के क्वार्ट्ज क्रिस्टल होने को लेकर संभावना जताई गई है। वहीं, ग्रामीणों ने इन वैज्ञानिक तथ्यों की ओर खास तवज्जो नहीं दी है और वे इस उम्मीद के साथ खुदाई में जुटे हैं कि उन्हें भी ‘हीरा’ मिल जाएगा और उनकी किस्मत बदल जाएगी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture