Dakshin Bharat Rashtramat

कोरोना: सामाजिक दूरी बनाने के लिए दुकान के बाहर अनूठा तरीका ट्विटर पर हिट

कोरोना: सामाजिक दूरी बनाने के लिए दुकान के बाहर अनूठा तरीका ट्विटर पर हिट

मुंबई/भाषा। घातक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अहम सामाजिक दूरी बनाने के उद्देश्य से महाराष्ट्र में जमीन पर रेखाएं बनाई जा रही हैं। ऐसा चीन के एक मॉल की तर्ज पर किया जा रहा है जहां पर प्रबंधन ने सामाजिक दूरी बनाने के लिए वृत्ताकार रेखाएं बनाई थीं।

आवश्यक सामान एवं फल तथा सब्जियों की खरीद के लिए घरों से निकल रहे लोगों के लिए यह एक कारगर उपाय साबित हो रहा है। पनहाला, अजारा शहरों और कोल्हापुर जिले के पुलाची शिरोली गांव ने मंगलवार शाम से सामाजिक दूरी का यह कदम उठाना शुरू कर दिया है।

पुलाची शिरोली गांव के रंजीत चौगुले ने बताया कि पहले जब उन्होंने चीन की तस्वीर देखी तो उन्हें यह अजीब लगा लेकिन बाद में अहसास हुआ कि यह एक उपयोगी विचार है। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों को यह दिखाया जिन्होंने इस विचार को अपनाने का फैसला किया।

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पहले तो उन्हें पता नहीं था कि लोग इस पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे लेकिन लगता है कि यह विचार अब काम आ रहा है। अब सामान खरीदने के दौरान लोग घबराते नहीं है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कायार्लय के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सरकार ने इस विचार को पूरे राज्य में लागू करना शुरू कर दिया है और सामाजिक दूरी के इस उपाय की तस्वीरें साझा की जा रही हैं। अधिकारी ने बताया कि लोग इसका पालन कर रहे हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture